खोदावंदपुर/बेगूसराय। पुलिस प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच मुसलमान भाइयों ने बुधवार को मुहर्रम पर्व मनाया. इस मौके पर बरियारपुर पश्चिमी गांव में एक दिवसीय मेला का आयोजन किया गया, जहां मुसलमान भाईयों ने लाठी डंडे, फरसे, तलवार आदि का प्रदर्शन कर अपना कर्तव्य दिखाया.उसके बाद मुसलमान भाईयों ने अपना अपना ताजिया लेकर बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए मिर्जापुर चौक से बूढ़ीगंडक नदी के बांध किनारे ताजिया मिलन कर अपने अपने घर की ओर प्रस्थान किया. मेला परिसर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीएम प्रमोद कुमार, बीडीओ नवनीत नमन, बीपीआरओ अलका कुमारी, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, एसआई कृष्ण कन्हैया, कौशलेंद्र सिंह, कविता कुमारी, एएसआई मनीर हुसैन, अमरजीत कुमार सिंह, समाजसेवी राम गुलजार महतो, अनिल कुमार, दिलदार हुसैन, तरुण कुमार रौशन, गोपाल गुप्ता, शंभू कुमार आदि पुलिस बल के साथ मुस्तैद दिखें. वहीं दूसरी ओर मुहर्रम पर्व को लेकर खोदावंदपुर, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के दरगाह टोला, मटकोरा, गाछी टोल, बरियारपुर पूर्वी, मिर्जापुर, बाड़ा, सिरसी, सागी, नुरुल्लाहपुर, तेतराही, योगीडिह, चकयद्दू मालपुर, फफौत, मेघौल समेत कई गांवों के मुसलमान भाइयों ने ताजिया जुलूस निकाला, जिसमें लाठी, भाला, बाना आदि पारंपरिक हथियारों का प्रदर्शन करते हुए ताजिया जुलूस निकाला गया. मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में दिखें.