खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के तारा चौक से नरहन जाने वाली पक्की सड़क के दक्षिण किनारे से बने नाले की उड़ाही करण नहीं होने से गंदा जमा पानी मुहल्ले के कई घरों और दरबाजे के अंदर घुस गया है, जिससे मुहल्लावासी काफी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि यदि नाले की सफाई जल्दी नहीं की गयी तो फफौत पंचायत के वार्ड नंबर 7 और 8 की जनता का जीना मुश्किल हो जायेगा. बताते चलें कि फफौत गांव की ओर जाने वाली सड़क भी पूर्ण रूप से मुख्य नाले की दुर्गन्धित गंदे काले पानी से आक्षादित हो गयी है. मुहल्लावासियों ने बताया कि पिछले साल नाला निर्माण किए जाने के समय ही इस समस्या के बारे में मुखिया प्रतिनिधि एवं कनीय अभियंता को कहा गया था, परन्तु किसी ने भी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया. सामाजिक कार्यकर्ता राम कृष्ण ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से इस नाला के उड़ाही करण करवाने की मांग की है, ताकि मुहल्ला के लोगों को फजीहत से बचाया जा सके.