दौलतपुर गांव में वर-वधू ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर गांव में नवदम्पति ने अपने शादी के उपलक्ष्य में पौधारोपण कर पर्यावरण का संदेश दिया. पौधा रोपण करते हुए नवदम्पत्ति आयुष्मति कुमारी सीता सुपुत्री रिंकी देवी व पिता राममूर्ति पासवान, ग्राम दौलतपुर, प्रखंड खोदावंदपुर तथा आयुष्मान धीरज कुमार, सुपुत्र उषा देवी व मोती पासवान, ग्राम पीयर समस्तीपुर ने कहा यह हम दोनों के लिए सुखद क्षण है और ताउम्र याद रहेगा, जिस तरह हमारा जीवन बढ़ेगा पौधा भी वृक्ष बनकर समाज को छाया फल और आक्सीजन प्रदान कर उन्हें नया जीवन देगा. तथा पर्यावरण को संरक्षित करेगा. साथ ही इस पौधे से जब फल की प्राप्ति होगी और मेरे माता-पिता व परिजन खाएंगे तो वेलोग मुझे याद करेंगे.
*दुल्हन ससुराल पहुंचते ही सबसे पहले किया पौधरोपण, नव विवाहित जोड़े को हरित शुभकामनाएं*
वहीं पौधा भेंट करने वाले पेड़ पौधा लगाने को लेकर लोगो को जागरूक करते हुए कहा कहा कि इससे संपूर्ण मानवता का कल्याण होगा. उन्होंने कहा वृक्ष है तो हरियाली है. ऑक्सीजन है पर्यावरण में पर्याप्त प्राण वायु है और तभी हमें सांस लेने के लिए ऑक्सीजन मिल पाता है. उन्होंने लोगों से तन मन से समर्पित होकर पौधारोपण को हाथों-हाथ लेने का आग्रह किया. इस अवसर पर नवदम्पति द्वारा एक दर्जन से अधिक आम, आमला अमरूद के पौधा का रोपण करवाया गया.
पौधरोपण कार्यक्रम में अनीश कुमार, पप्पू कुमार, अमन कुमार, सोनू कुमार, सरोज कुमार, दिलीप कुमार, चंदन कुमार इत्यादि नवयुवकों ने सहयोग किया. नवयुवकों ने कहा कि हमारे समाज के लिए इस अवसर पर पौधरोपण करना प्रेरणादायक है. समाज के सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए, ताकि पर्यावरण संरक्षित हो सके.अतिवृष्टि अनावृष्टि सुखार ऑक्सीजन की कमी जल संकट आदि जो संभावित प्राकृतिक आपदाएं रोज देखने को मिल रही है, उससे बहुत हद तक निजात पाया जा सकता है.