सुंदर कांड के पाठ से होता है कल्याण

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव स्थित वार्ड एक में सामाजिक कल्याण के उद्देश्य से मंगलवार को सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया गया. प्रदीप मिश्र के दरवाजे पर मंझौल से आए पंडित राम नरेश सिंह के द्वारा सुंदर कांड का पाठ किया गया. इस मौके पर पंडित श्री सिंह ने कहा कि सुंदर कांड पाठ किया जाना बहुत ही शुभदायक होता है. खासकर सावन में यह आयोजन अधिक फलदायक होता है. उन्होंने कहा कि सुंदर कांड के पाठ से भगवान शिव और हनुमान दोनों प्रसन्न होते हैं, इससे दोगुना लाभ होता है.