राजेश कुमार,खोदावंदपुर/बेगूसराय. खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय मैदान के सौंदर्यीकरण का मामला ठंढे बस्ते में पड़ा है. इस मैदान का स्तर नीचा होने और मिट्टी भराई नहीं होने से बरसात के समय इस मैदान में जलजमाव हो जाता है, जिसके कारण आमलोगों व खेल प्रेमियों को काफी परेशानी होती है. बताते चलें कि विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के प्रतिभागी इस मैदान में शारीरिक परीक्षा की तैयारी करते हैं. क्षेत्र के नवयुवक व प्रतिभागी सुबह शाम इस मैदान में दौड़ लगाते हैं. प्रखंड के अधिकारी व अन्य लोग भी यहां सुबह शाम टहलते हैं, परन्तु अत्यंत महत्वपूर्ण इस मैदान के सौंदर्यीकरण की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है, जबकि इस मैदान में मिट्टी भराई व सौंदर्यीकरण के अन्य कार्यों को कराए जाने की मांग स्थानीय लोग लगातार करते रहे हैं.स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मैदान में मिट्टीकरण करवाने की मांग बेगूसराय सांसद, विधान पार्षद, चेरिया बरियारपुर विधायक व अन्य जन-प्रतिनिधियों से कई बार किया गया है, परंतु आजतक इसका मिट्टीकरण व सौंदर्यीकरण नहीं हो सका है. लोगों का कहना है कि यह मैदान प्रखंड प्रशासन के नाक के सामने है. इस मैदान में हर साल 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब खोदावन्दपुर के सौजन्य से क्रिकेट टूनामेंट का आयोजन किया जाता है. इस टुनामेंट में मंझौल अनुमंडल क्षेत्र के सभी अधिकारी व पुलिस प्रशासन भी भाग लेती है. साथ ही इस मैदान में हर साल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है, जिसमें दूर-दराज के खिलाड़ी यहां आकर टुनामेंट में भाग लेते हैं. इसके अलावे लोकसभा या विधानसभा चुनाव के समय चुनावी सभा का आयोजन भी इस मैदान में किया जाता है. चुनाव प्रचार के लिए आने वाले नेताओं का हेलीकॉप्टर इसी मैदान में उतरता है, परन्तु इस मैदान के सौदर्यीकरण का उपाय नहीं किया जा रहा. बताते चलें कि इस मैदान में वर्ष 2014 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का हेलीकॉप्टर उतरा था. चुनाव के दौरान इस मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, लोजपा आर के सुप्रीमो चिराग पासवान, रालोमो सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी आदि नेताओं का आगमन भी हो चुका है. लोगों ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान डीएम रोशन कुशवाहा से भी इस मैदान की सौन्दर्यीकरण करवाने का आग्रह किया था, परन्तु अबतक कोई कदम नहीं उठाया गया है. वर्तमान समय में किसी योजना के संवेदक द्वारा इस मैदान में गिट्टी जमा कर दिया गया है, जिससे घूमने वालों और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण प्रो नरेश कुमार, अजीत कुमार, धीरज कुमार, आलोक कुमार, दीपक कुमार, रामलाल कुमार, रजनीश यादव, अनमोल कुमार, अमरजीत कुशवाहा आदि ने इस मैदान में जमा किये गये गिट्टी की तुरंत हटवाने का आग्रह बीडीओ से किया है. क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मैदान के किनारे स्थित सरकारी पुराने जर्जर आवासों को हटवाए जाने, मैदान में मिट्टीकरण करवाने, मैदान के चारों ओर चाहरदीवारी निर्माण करवाने व स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग जिला प्रशासन से किया है, ताकि इस मैदान को खेल स्टेडियम के रूप में विकसित किया जा सके.
कहते हैं ग्रामीण:-
प्रखंड मुख्यालय स्थित खेल के मैदान को गिट्टी का डिप्पो बना दिया गया है, जिसके कारण छात्र छात्राओं को दौड़ने और बुजुर्गों को घूमने में काफी फजीहत झेलना पड़ती है. और पूरे मुख्यालय का पानी इसी मैदान में जाकर जमा हो जाता है. मिट्टी भराई की लिखित आवेदन दिया गया, प्रतिनिधियों के द्वारा मनरेगा से काम करने की बात कही जाती है, जब मनरेगा के पदाधिकारियों से पूछा जाता है तो कहते हैं कि मनरेगा में कैरेज मिट्टी की उपलब्धता नहीं है.
अवधेश कुमार, माले नेता
मुख्यालय मैदान के बगल में जर्जर भवन कभी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं और मैदान में सुबह चार बजे से ही छात्र-छात्राएं दौड़ने के लिए आते हैं. इसमें स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हो. इतना ही नहीं मैदान के चारों ओर चाहरदीवारी का निर्माण भी अत्यंत ही आवश्यक है. मैदान की सरकारी जमीन व भवनों को कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है, इस पर प्रखंड प्रशासन को विशेष ध्यान देना चाहिए.
दशरथ कुमार, मटिहानी
छात्र-छात्राओं व खिलाड़ियों के हित में प्रखंड क्षेत्र का यह इकलौता मैदान है. यहां से बहुत से खिलाड़ी व छात्र छात्राएं विभिन्न विभागों में सफलता पाये हैं. यह मैदान बिल्कुल ही अतिक्रमण का शिकार हो चुका है. इसमें जनप्रतिनिधि और प्रखंड प्रशासन मौन है, जो अत्यंत ही चिंता का विषय है.
रामनंदन दास, स्थानीय ग्रामीण
बोले अधिकारी:-
विगत दिनों कुछ युवकों के द्वारा प्रखंड मुख्यालय के मैदान में गिट्टी गिराने की लिखित शिकायत की गयी थी. गिट्टी सड़क के पीसीसीकरण कार्य के लिए गिराया गया है, बारिश समाप्त होते ही गिट्टी से पीसीसीकरण कार्य करवाया दिया जायेगा. इसकी सूचना संवेदक को भी दे दिया गया है. मुख्यालय के मैदान में जलजमाव की समस्या से वरीय अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया गया है. जल्द ही इस समस्या का निराकरण करवा दिया जायेगा.
नवनीत नमन, बीडीओ, खोदावन्दपुर.