खोदावंदपुर/बेगूसराय। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया.यह घटना शुक्रवार की शाम बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक के निकट घटी. जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. जख्मी युवक की पहचान समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना अंतर्गत ढरहा गांव स्थित वार्ड 14 निवासी जगदीश रजक का 30 वर्षीय पुत्र नकुन रजक के रुप में की गयी.घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक पर तीन युवक सवार था और सभी नशे की हालत में था. बाइक चालक ने ही अपना संतुलन खो दिया और अज्ञात वाहन में ठोकर मार दिया. इस घटना में नकुन रजक गंभीर रुप से जख्मी हो गया, जबकि बाइक पर सवार दो युवक घटनास्थल के निकट से भागने में सफल रहा. जख्मी युवक ने बताया कि एक बाइक पर तीन युवक सवार थे और हसनपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में ही यह दुर्घटना हुई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसआई अख्तर हुसैन ने दलबल के साथ सीएचसी खोदावन्दपुर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गये.