डॉ राजभूषण चौधरी निषाद को केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाये जाने पर क्षेत्र में हर्ष का माहौल, प्रख्यात डॉ कमाल हुसैन ने दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें दी शुभकामनाएं

छौड़ाही/बेगूसराय। केन्द्र में एनडीए के नये सरकार में बेगूसराय जिले के वीरपुर प्रखंड के बदिया गाँव के मुल निवासी डॉ राजभूषण चौधरी निषाद को केन्द्रीय राज्यमंत्री बनाये जाने पर जहां क्षेत्र में हर्ष और प्रसन्नता का माहौल है. वहीं उनके चेरियाबरियारपुर प्रखंड के कुंभी ननिहाल गाँव में भी लोगों ने मिठाइयां बांटकर एक दुसरे को बधाई दी. इसके अलावे जाने माने प्रख्यात चिकित्सक किंग फैसल अस्पताल मका में पदस्थापित एसोसिएट प्रोफेसर छौड़ाही निवासी डॉ मोहम्मद कमाल हुसैन ने नवनिर्वाचित मंत्री डॉ चौधरी से दिल्ली में मिलकर उन्हें बधाई दी.
                  *दिल्ली में नवनिर्वाचित राज्यमंत्री डॉ चौधरी को बधाई देते डॉ कमाल हुसैन*
इसके साथ ही डॉ कमाल ने कहा कि डॉ चौधरी को मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाये जाने के बाद बिहार के साथ मुजफ्फरपुर लोकसभा और बेगूसराय में विकास के लिये नये अवसर प्रदान होंगें. विदित हो कि डॉ चौधरी सीमावर्ती जिला समस्तीपुर के रोसड़ा बाजार में वर्षों से लोकप्रिय चिकित्सक रहें हैं, जहां बड़े पैमाने पर उनके समर्थक और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है. डॉ चौधरी को मंत्री बनाये जाने पर बधाई देनेवालों में भाजपा किसान प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार वर्मा, मंडल अध्यक्ष संजीव यादव, भाजपा नेता धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह, लोजपा के वरिष्ठ नेता सुदर्शन सिंह, पूर्व मुखिया कुमार अनिल, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शयाम बिहारी वर्मा, जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामनरेश यादव, मोहम्मद सज्जाद आलम, जिला महासचिव रामचन्द्र यादव, छौड़ाही प्रखंड अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, मोहम्मद जावेद हुसैन, शिक्षाविद राजनारायण चौधरी, ज्ञानोदय के निदेशक सह प्रधानाचार्य अंजेश कुमार, हीरो साईकिल के प्रोपराइटर प्रवीण कुमार सोनु, अशोक अलंकार के प्रोपराइटर पंकज कुमार लाल, हरिओम लाल, कुंभी निवासी अरविंद यादव, घनश्याम कुशवाहा समेत दर्जनों पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं व विभिन्न समाजिक संगठनों के लोग शामिल हैं.