खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को खोदावन्दपुर पंचायत के मुसहरी गांव में प्रवक्ता ग्राम समृद्धि केन्द्र का विधिवत उद्घाटन पायोनियर कंपनी के जिला मैनेजर रिशु मौर्या, क्षेत्रीय अधिकारी अरविंद कुमार एवं उपसरपंच रामाशीष महतो ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इस मौके पर कंपनी के जिला मैनेजर श्रीमती मौर्या ने प्रगतिशील किसानों को पायोनियर के सही बीजों एवं उसके बुआई से कटाई तक फसल प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने मशीनीकरण, समय-समय पर कृषि विशेषज्ञ द्वारा सलाह एवं बच्चो के शिक्षा से संबंधित यू कैरिरर काउंसिलिंग की भी जानकारी दी. वहीं क्षेत्रीय अधिकारी श्री कुमार ने किसानों को ग्राम समृद्धि केन्द्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में किसान कपिलदेव महतो, रंजीत कुमार, सुमन कुमार, प्रिंस कुमार, सरोज कुमार, मिथिलेश महतो, राकेश कुमार, कंचन कुमार, सौरव कुमार, इंद्रदेव महतो, पवन महतो, बौएलाल महतो,राजकुमार, अमरेंद्र कुमार, गिरीश कुमार समेत अनेक किसानों ने पायोनियर कंपनी के इस पहल के प्रति काफी खुशी जाहिर की और उत्साहित हुये.