खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार को बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर तारा सर्कल चौक के समीप टैंकलोरी की ठोकर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. युवक की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृत युवक की पहचान दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव स्थित वार्ड दस निवासी हीरालाल महतो के 22 वर्षीय जेष्ठ पुत्र चन्दन कुमार के रुप में की गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार युवक व टैंकलोरी गाड़ी रोसड़ा से बेगूसराय की ओर तीव्र गति से जा रही थी, तभी घटनास्थल के निकट बाइक सवार युवक ओवरटेक करने के दौरान टैंकलोरी की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी और इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी बाइक सवार युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. इलाज में बेगूसराय ले जाने के क्रम में रास्ते में ही जख्मी बाइक सवार युवक ने अपना दम तोड़ दिया. वहीं बेगूसराय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक चंदन की शादी पिछले 5 मई 2023 को बखरी के मधुआ गांव में हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. बाइक सवार चंदन बेगूसराय के एक नीजी क्लिनिक में एक सप्ताह से भर्ती अपनी मां रिंकू देवी को खाना पहुंचाने जा रहा था, तभी ओवरटेक के दौरान यह घटना घटी. इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
चंदन की मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुराहाल:-
बाइक चालक चन्दन की दर्दनाक मौत से उसके परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है. जवान बेटे की मौत से अस्पताल में भर्ती उसकी मां रिंकू देवी दहाड़ मारकर रो रही थी. तथा जवान पत्नी नीतू कुमारी एवं वृद्ध दादी मसोमात उर्मिला देवी के आंखों में आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहा था. मृतक अपने दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था. उसके छोटे भाई कुन्दन कुमार व बहन काजल कुमारी अपने बड़े भाई की मौत से फफक- फफककर रो रही थी. मृतक के चचेरी बहन की शादी आगामी 19 अप्रैल को होनेवाली थी, जिसकी तैयारी भी युद्ध स्तर पर चल रही थी. अचानक सड़क हादसे में चंदन की मौत से उसके चचेरी बहन की शादी के खुशी का माहौल चंद मिनटों में गमगीन हो गया. और शादी व पूजा के कार्यक्रम भी पूरी तरह से ठप हो गयी. घटना की सूचना पर क्षेत्र के सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भी शोकसंतप्त परिजनों से मिलकर उसे ढाढस बधाने में जुटे हैं.
कहते हैं थानाध्यक्ष-
तारा सर्कल चौक के समीप अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया, उसे सीएचसी से इलाज में बेगूसराय ले जाने के क्रम में रास्ते में ही युवक की मौत होने की सूचना मिली है. अब तक परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गयी है, आवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
मिथिलेश कुमार, थानाध्यक्ष, खोदावन्दपुर थाना