खोदावन्दपुर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार, पिकअप भान बेचने का भी आरोपी धराया

खोदावंदपुर/बेगूसराय। चोरी की बाइक एवं अन्य सामानों के साथ खोदावंदपुर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर शनिवार को उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया. गिरफ्तार युवक बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भीखमचक गांव के सुदीन पासवान का पुत्र मणिकांत पासवान एवं मरांची खुर्द गांव के स्वर्गीय बोधन पासवान का पुत्र राकेश कुमार है. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोरों ने बाइक चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दूसरे का पिकअप बेच लेने के आरोपी व दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव निवासी बाबू प्रसाद महतो के पुत्र राजीव कुमार महतो को भी गुप्त सूचना के आधार पर धड़ दबोचा गया है. इस आरोपी युवक को भी न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.