खोदावंदपुर/बेगूसराय। नवनिर्मित मंदिर में बाबा भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी, शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ बाबा पाण्डेश्वर धाम, बरियारपुर पश्चिमी से निकली और गांव का भ्रमण करते हुए नन्दीवन, महुआ टोल, नागाधाम से गोगल टोल, गाछी टोल से एस एच 55 तक पहुंची तथा मुख्य पथ होते हुए मिर्जापुर चौक से बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध के रास्ते रामघाट पहुंची और पंडित विनय कुमार ठाकुर के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया, उसके बाद शोभायात्रा पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हो गया. इस शोभायात्रा में 251 श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इसकी जानकारी देते हुए पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर शिव पार्वती की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आठ मार्च को गाजेबाजे के साथ बड़ी धूमधाम से कलश शोभायात्रा निकाली गयी. और आगामी 11 मार्च को भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा दी जायेगी. तथा इसी दिन सोमवार की शाम में अष्टयाम महायज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा, जो मंगलवार की शाम में अष्टयाम महायज्ञ का विसर्जन कर दिया जायेगा. इस कलश शोभायात्रा में मुख्य यजमान श्याम कुमार श्याम, अर्जुन कुमार, दीप नारायण सिंह, रवीन्द्र कुमार, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, वार्ड सदस्य चन्द्रशेखर चौधरी, संजीत कुमार, सहयोगी रामराज रंजना, कैलाश महतो, अमरेश कुमार, सुन्दरेश कुमार बबलू, अवनीश कश्यप, रोहित कुमार, घनश्याम कुमार, नवीन कुमार, सुरेश कुमार, अंबुज कुमार, राजकुमार खिद्दीलाल, राजू कुमार झुना, शंभू कुमार, राजेश कुमार सहित अनेक श्रद्धालु शामिल थे.
वहीं दूसरी ओर श्रीनव तारकेश्वर नाथ शिव मंदिर मटिहानी एवं बाबा जाटेश्वर धाम चकवा तथा क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थान देवी गाछी तारा बरियारपुर में भी महाशिवरात्रि के अवसर पर गाजेबाजे के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जो गांव का भ्रमण करते हुए बूढ़ीगंडक नदी के नरहन घाट स्थित कलश में जल भरा गया, उसके बाद शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ पुनः मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हो गया और श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ की शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इस दौरान सैकड़ों नर-नारियों के बीच काफी उत्साह देखा गया.
इसके अलावे क्षेत्र के तेतराही, बरियारपुर पूर्वी, बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा, चलकी, फफौत, मिर्जापुर, बेगमपुर, मोहनपुर, नुरुल्लाहपुर, मेघौल, मलमल्ला, खोदावन्दपुर समेत अनेक गांवों स्थित शिव पार्वती की मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया और रात्रि में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया.