सागी पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या चार पर हो रहे नियमित टीकाकरण का किया निरीक्षण

खोदावंदपुर/बेगूसराय। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर शनिवार को सागी पंचायत के नारायणपुर गांव स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या चार पर हो रहे नियमित टीकाकरण का प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार ने निरीक्षण किया. इसकी जानकारी देते हुए हेल्थ मनेजर मनीष कुमार ने बताया कि किसी रोग या समस्या के होने से पहले ही उससे बचाव के लिए प्रयास करना सबसे समझदारी का काम है. इसलिए टीकाकरण को भी सबसे समझदारी भरा कदम माना जा सकता है, क्योंकि यह बीमारियों व संक्रमणों से शरीर को सुरक्षा प्रदान करने में मदद करता है. इस साल यह दिवस हर जन तक टीकाकरण की पहुंच को बढ़ावा देने के लिए तथा स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को सुधारने की दिशा में बेहतर प्रयासों की आवश्यकता पर सबका ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से ‘टीके सभी के लिए काम करते हैं या “वैक्सीन वर्क्स फॉर ऑल’ थीम पर मनाया जा रहा है. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि हमारे आस-पास मौजूद वायरस और बैक्टीरिया अक्सर हमें अपनी चपेट में लेकर बीमार कर देते हैं. ऐसे में वैक्सीनेशन की मदद से इन संक्रामक बीमारियों से हम सुरक्षित रह पाते हैं. वैक्सीन वायरस या बैक्टीरिया के खिलाफ हमारी रक्षा करते हुए हमें कई गंभीर बीमारियों से बचाती है. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि हम सब अपने लिए जरूरी वैक्सीन अवश्य लगवाएं, इसलिए लोगों को वैक्सीनेशन का महत्व बताने के मकसद से हर साल 16 मार्च को नेशनल वैक्सीनेशन डे मनाया जाता है. मौके पर आरबीएस के फार्मासिस्ट दीपक कुमार, लैब टेक्नीशियन केशव कुमार और एएनएम ज्योति कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.