Khodawandpur अनियंत्रित कार पशु को बचाने के दौरान गड्ढे में गिरी, चार युवक जख्मी* *घटना मेघौल हाईस्कूल चौक से कुम्भी जानेवाली पथ में एमआरडी कॉलेज के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। अनियंत्रित कार एक पशु को बचाने के दौरान सड़क के बगल एक गढ्ढे में जा गिरी. इस घटना में कार सवार चार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुम्भी गांव निवासी प्रियराम सहनी की 25 वर्षीय पुत्र सरला कुमार, रामचन्द्र सहनी का पुत्र पिंटू कुमार, रामध्यान सहनी का पुत्र मन्ना कुमार व जद्दू सहनी का पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई है. सड़क हादसा की जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने जख्मी सरला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर में भर्ती करवाया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. जबकि कार पर सवार जख्मी पिंटू, मन्ना व सुजीत का इलाज नीजी क्लिनिक में किया जा रहा है. घटना की जानकारी पाकर पहुंची खोदावंदपुर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त इंडिका कार को अपने कब्जे में ले लिया है.मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक अपने गांव कुम्भी से खोदावंदपुर की ओर जा रही थी, तभी मेघौल-कुम्भी मुख्य पथ पर एमआरडी इंटर कॉलेज के समीप कुम्भी गांव से मेघौल की ओर जा रही बेलगाम मारुति कार पशु को बचाने के दौरान सड़क किनारे गढ्ढे में गिर गई. दुर्घटनाग्रस्त मारुति कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.