Khodawandpur हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ नवनीत नमन ने कहा कि हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, आयुष्मान कार्ड, विश्वकर्मा योजना, खेलो इंडिया, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, स्वयं सहायता समूह, आयुष्मान भारत योजना, गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, कृषि ऋण आदि मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गयी. वहीं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से आमजनों को अवगत कराया. तथा अधिक से अधिक लोगों को केन्द्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. मौके पर उप सरपंच दिनेश चौधरी, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैक खोदावंदपुर के शाखा प्रबंधक सुभाष कुमार झा, प्रखंड समन्वयक नीरज कुमार, सीएचओ प्रवीण कुमार, आइसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका उषा कुमारी, आयुष्मान मित्र विकास कुमार, पंचायत रोजगार सेवक मिथिलेश कुमार, काउंसलर भूषण कुमार, वार्ड सदस्य चंद्रशेखर चौधरी, गोपाल गुप्ता, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका समेत अनेक ग्रामीण मौजूद थे.