खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना द्वारा भारत सरकार के प्रायोजित कार्यक्रम पशुधन जागृति अभियान के तहत शुक्रवार को पशु बांझपन निवारण शिविर सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावन्दपुर परिसर में आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना, प्रसार शिक्षा के उपनिदेशक डॉ पंकज कुमार, डॉ सरोज कुमार, पशु वैज्ञानिक औषधि डॉ रणवीर कुमार सिंह एवं बेगूसराय कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अपने संबोधन में केविके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल ने बांझपन निवारण शिविर के आयोजन को किसानों के लिए अत्यंत ही लाभप्रद और आवश्यक बताया. उन्होंने पशुओं में बांझपन की कारणों पर भी विस्तार से चर्चा की. वहीं बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना, प्रसार शिक्षा के उपनिदेशक डॉ पंकज कुमार ने बताया कि दुधारू पशुओं में बांझपन की समस्या अति विकराल है तथा समय पर गर्भधारण नहीं कर पाने की वजह से किसानों को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या के निवारण के लिए विश्वविद्यालय ने भारत सरकार, कृषि विज्ञान केंद्र और बिहार सरकार के पशुपालन विभाग के सहयोग से इस जागरूकता सेमिनार सह शिविर का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार राज्य के 13 आकांक्षी जिलों में किया जा रहा है, जिसमें बेगूसराय जिला भी चयनित है. सेमिनार में बोलते हुए वरीय वैज्ञानिक डॉ सरोज कुमार ने बताया कि बेगूसराय जिला सहित पूरे बिहार राज्य के पशुओं में Anestrus अथवा समय पर गर्म न होना और Repeat Breeding अर्थात गर्भधारण नहीं करने की समस्या बहुतायत में है. शोध के द्वारा पता चला है कि पशुओं को संतुलित आहार के साथ मिनरल मिक्सर दिया जाये. इस अवसर पर पशु बांझपन निवारण शिविर तथा पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें बांझपन के अलावे परजीवी जनित रोग दस्त, थनैला, अफरा इत्यादि समस्या से ग्रसित पशुओं का नि:शुल्क उपचार किया गया तथा दवा का भी वितरण किया गया. इस शिविर में क्षेत्र के लगभग 40 पशुओं का समुचित इलाज किया गया. कार्यक्रम में पशु वैज्ञानिक औषधि डॉ रणवीर कुमार सिंह, डॉ विपिन, अमित कुमार समेत अन्य ने भी अपना-अपना विचार रखें. इस मौके पर पशु बांझपन निवारण शिविर सह जागरूकता अभियान को किसानों ने सराहनीय बताया.