Khodawandpur बेलगाम अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम *घटना एस एच 55 पर मिर्जापुर गांव के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार की रात बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर मिर्जापुर गांव के समीप बेलगाम अज्ञात ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक युवक की पहचान खोदावंदपुर पंचायत के मुसहरी गांव स्थित वार्ड 12 निवासी लूटन महतो के 22 वर्षीय पुत्र सुमंत कुमार उर्फ भूटा के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुमंत अपनी बाइक से रोसड़ा की तरफ जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम अज्ञात ट्रक ने उसकी बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार सुमंत गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसकी बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची खोदावंदपुर पुलिस की गश्ती दल ने जख्मी युवक को तत्क्षण इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने सुमंत को मृत घोषित कर दिया. सुमंत की दर्दनाक मौत की खबर सुनते ही उसकी नवविवाहिता पत्नी चांदनी कुमारी, मां मीना देवी, पिता लूटन महतो एवं भाइयों प्रवीण, नीतीश एवं जशवंत समेत सभी परिजनों का रो रोकर बुराहाल है. सुमंत की शादी विगत 17 दिसम्बर को ही समस्तीपुर जिला के केवस जागीर गांव में शिव कुमार महतो की पुत्री चांदनी कुमारी से हुई थी. घटना की जानकारी पाकर खोदावंदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने मृतक सुमंत के शव को सीएचसी परिसर से अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है.स्थानीय लोगों ने बताया कि सुमंत आपराधिक प्रवृत्ति का था. इस घटना से मृतक युवक के पैतृक गांव व उसके ससुराल में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.