बेगूसराय। सदर प्रखंड क्षेत्र के अखिल भारतीय संस्कृत हिन्दी विद्यापीठ खम्हार, बेगूसराय परिसर में गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सशस्त्र झंडा दिवस का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार आजाद ने की. इसकी जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ आजाद ने कहा कि एन एस एस इकाई द्वारा सशस्त्र झंडा दिवस मनाया गया है. उन्होंने उपस्थित छात्र- छात्राओं व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिन किसी भी तरह का कार्यक्रम हमारे सेना के प्रति सम्मान को दर्शाता है. इस दिवस का आयोजन धन संग्रह के लिए किया जाता है, जो धन युद्ध में सैनिकों के हताहत होने की स्थिति में उन्हें अथवा उनके परिवार के सहयोग के लिए उपयोग में लाया जाता रहा है. यह दिन सहयोग की इसी धारणा को मजबूत करने और सेना के प्रति देशवासियों के सम्मान को दिखलाता है. वहीं एन एस एस पदाधिकारी डॉ विनय कुमार चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सेना में सेवा देना गौरव और आत्सम्मान की बात है. आप सेना में अपने कैरियर बना सकते हैं. सेना में धर्म शिक्षक के पद समेत अन्य पद के लिए आप योग्य अभ्यर्थी हैं. इस मौके पर छात्रा पूनम कुमारी, सुधा कुमारी, चांदनी कुमारी, छात्र अनुनय कुमार, हर्ष कुमार, हरिओम कुमार, राहुल कुमार ठाकुर आदि ने सेना में शामिल होने की अपनी प्रतिबद्धता जतायी. कार्यक्रम में बर्सर ओम प्रिय, सहायक प्राचार्य डॉ ललन कुमार, कनीय लिपिक त्रिपुरारी झा, ग्रामीण डॉ बालेश्वर महतो, मीरा कुमारी, रामदुलारी कुमरी समेत अन्य शामिल थे.