खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर पंचायत समिति प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 06 बरियारपुर पश्चिमी से निर्वाचित अंजना कुमारी ने अपने पद से त्याग-पत्र दे दी है. पंचायत समिति सदस्य अंजना कुमारी ने अपना त्याग पत्र कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ नवनीत नमन को सौंप दी है. इस संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अंजना कुमारी ने विगत 14 नवम्बर को ही अपने पद से त्याग पत्र दे दी थी. त्याग पत्र देने का कोई कारण स्पष्ट नहीं दिया गया है. त्याग पत्र को वरीय अधिकारियों को भी भेज दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार अंजना कुमारी का चयन बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा में शिक्षक के पद पर हो गया है.