खोदावंदपुर/बेगूसराय। फफौत पंचायत के चकयद्दू मालपुर गांव स्थित वार्ड चौदह में पिछले एक महीने से लगभग एक दर्जन झोपड़ीनुमा घर में बारिश का पानी घुसा हुआ है. घरों व रास्ते में जलजमाव हो जाने से गृहस्वामियों को रहने व आने-जाने में काफी परेशानी हो गयी है. इससे लोगों को जीना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे पीड़ित परिवार अपना घर छोड़कर दूसरे के घरों में शरण लिए हुए हैं. वहीं इस मुहल्ले में ग्रामीण व पगडंडी पथ पर भी जलजमाव है, जिससे लोगों को कहीं आने जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.चकयद्दू मालपुर गांव के वार्ड चौदह निवासी रामराजी पासवान, तेतर पासवान, राम प्रवेश पासवान, गंगा पासवान, नरेश पासवान, रमेश पासवान, दिनेश पासवान समेत कई लोगों ने बताया कि मालपुर गांव के इस मुहल्ले से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है.वर्षा होने पर जलजमाव हो जाता है. अत्यधिक बारिश होने के कारण पानी घरों में घुस गया है. मुहल्ला वासियों ने बताया कि पिछले एक महीने पहले हुई मूसलाधार वारिस से उनलोगों के घरों में पानी घुसा हुआ है.जमा पानी काले रंग की हो गयी है और उसमें कीड़ा का भी अंश हो गया है. जिससे लोगों को घरों व दरवाजे पर रहना भी मुश्किल हो गया है. वेलोग मजबूरन दूसरे के घरों में शरण लिए हुए हैं. इन लोगों ने बताया कि पिछले दिनों पंचायत भवन मालपुर परिसर में हुए जनसंवाद कार्यक्रम में उनलोगों ने अपनी इस पीड़ा से स्थानीय अधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को अवगत कराया था. जल निकासी की समुचित व्यवस्था करवाने की गुहार अधिकारियों से लगायी गयी थी, परंतु अबतक जल निकासी का कोई उपाय नहीं किया गया है. पीड़ित मुहल्लावासियों का कहना है कि इस वार्ड में मोहम्मद साहेब के घर से मस्जिद तक सड़क किनारे पक्की नाली बनाए जाने की जरूरत है तथा मस्जिद के समीप पुरानी पुलिया को साफ करवाने की आवश्यकता है, तभी जलजमाव की समस्या का निराकरण हो सकता है. इसके अलावे फफौत पंचायत के वार्ड 16 की वार्ड सदस्या लीला देवी एवं रंजीत कुमार पासवान उर्फ रुदल तथा पंचायत के वार्ड 17 में डॉ सुनील कुमार के घर से उमेश पासवान घर तक भी पगडंडी रास्ते में सालोभर जलजमाव होने की बात बतायी जा रही है. वार्ड 16 के मुहल्ला वासियों ने बताया कि इस रास्ते में समौली पासवान, राम ज्ञानी पासवान, रौशन पासवान, निकेश पासवान, राजा कुमार, रमेश पासवान के घरों में भी पानी जमा हुआ है. जिससे वेलोगों को काफी कठिनाइयों का सामना झेलना पड़ रहा है.ग्रामीणों ने बताया कि जलजमाव से खासकर छोटे छोटे बच्चे व मवेशियों को काफी परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं लोगों के आनेजाने वाले इस पगडंडी रास्ते में लगभग तीन फुट पानी जमा हुआ है. उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय अधिकारियों से लिखित शिकायत की गयी, परंतु किसी ने इस समस्या की ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझें. जिससे दलित समुदाय के लोग अपना घर रहते हुए भी दूसरे के घरों में शरण लिये हुए हैं. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने वरीय अधिकारियों से स्थल जांच कर जलजमाव की समस्या का समुचित निदान करवाने की मांग की है, ताकि वेलोग सकुशल अपने झोपड़ीनुमा घरों में रह सकें.
कहती है पंचायत की मुखिया-
फफौत पंचायत की मुखिया उषा देवी ने बताया कि इस पगडंडी रास्ते में पानी सुखने के बाद रास्ते को बनवा दिया जायेगा, मुख्य सड़क से सटाकर घर बना दिये जाने से पक्की नाली नहीं बन सकती है, जिसके चलते पानी जमा हुआ है. जलजमाव की समस्या को सामाधान करने का प्रयास किया जा रहा है, जल्द ही समस्या का निदान करवा दिया जायेगा.