Khodawandpur सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से जख्मी युवक की गयी जान, घटना फफौत ग्रामीण पथ की *मचा कोहराम*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से जख्मी युवक की जान सोमवार की बीती रात चली गयी.मृतक खोदावन्दपुर पंचायत के वार्ड सात निवासी चन्द्रदेव महतो के 22 वर्षीय अविवाहित पुत्र नवीन कुमार है. यह घटना सोमवार की देर शाम फफौत गांव स्थित एक गली के तीखी मोड़ के समीप की बतायी जा रही है. घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि फफौत गांव के एक गली में तीखी मोड़ में टुटा पोल पर अचानक साइकिल से नवीन गिर गया, जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. तत्क्षण स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नरहन बाजार स्थित एक नीजी क्लिनिक में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए समस्तीपुर रेफर कर दिया. समस्तीपुर में इलाज के बाद परिजनों ने उसे बेगूसराय ले जा रहा था, तभी रास्ते में ही नवीन ने अपना दम तोड़ दी. तब जाकर परिजनों ने एम्बुलेंस से शव को खोदावन्दपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को अपने कब्जे में लेकर मंगलवार की अहले सुबह उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार नवीन की दो बहनों की शादी चकयद्दू मालपुर गांव में हुई है. वह साइकिल ने चौरचन पर्व की प्रसाद खाने की बात कहकर घर से अपने बहन के यहां निकला था. उसका भांजा कहीं गया हुआ था, वह अपने भांजा को ढुढने के लिए बहन के यहां से निकला था. तभी रास्ते में एक टुटा पोल पर अचानक साईकिल से गिर गया. जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया. और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस घटना से उसके परिजनों में कोहराम मच गया.
चार बहनों व एक भाई में सबसे छोटा था नवीन-
मृतक नवीन चार बहनों व एक भाई में सबसे छोटा था. अपने इकलौते भाई की मौत से उसकी बहन अंजली देवी, रानी देवी, रुबी देवी व चांदनी कुमारी का रो-रोकर बुराहाल है. सभी बहन शादीशुदा है. मृतक की मां बुलंती देवी की गंभीर बीमारी के कारण पांच माह पूर्व ही असामायिक निधन हो चुकी है और उसके पिता चन्द्रदेव महतो विगत 26 वर्षों से विक्लांग हैं. तथा एक पैर कटा हुआ है और कमर भी टुटी हुई है. वे बैशाखी के सहारे चलते फिरते है. मृतक नवीन अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था, जो किसी भी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण- पोषण करता था. अब नवीन के इस दुनिया से चले जाने के कारण उसके परिजनों के समझ विपत्ति का पहाड़ टुट पड़ा है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक का पिता अपने ससुराल खोदावन्दपुर में ही रहकर गुजर बसर करते हैं. वे मूल रुप से वीरपुर भगवती स्थान के निकट के रहनेवाले हैं.
वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने दबे जुबान से बताया कि नवीन चकयद्दू गांव में एक लड़की से प्रेम करता था. दस दिन पूर्व लड़की के परिजनों ने नवीन को मोबाइल से बातचीत बंद करने एवं ऐसा नहीं करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. कुछ लोगों द्वारा प्रेम प्रसंग में घटना का कारण बताया जा रहा है.इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.