खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार को कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावन्दपुर, बेगूसराय में आइटीसी मिशन सुनहरा कल कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय किसान जागरूकता सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी जानकारी कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावन्दपुर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ राम पाल ने दी. उन्होंने श्रीअन्न से खेतों की गुणवत्ता के फायदों से किसानों को विस्तार से जानकारी दी. साथ ही किसानों की सबसे प्रमुख समस्या श्रीअन्न के बाजार को लेकर भी निदान किया गया. इस कार्यक्रम में श्रीअन्न के प्रोसेसिंग मशीन स्थापित करनेवाले रामाशीष सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने किसानों को बताया कि आपके उपज के लिए बाजार और प्रोसेसिंग दोनों के लिए व्यवस्था उपलब्ध है. केन्द्र प्रभारी ने किसानों को आगामी रबी मौसम में ज्यादा से ज्यादा मिलेटस की बुआई के लिए प्रोत्साहित किया और उपज के बाजार को लेकर किसानों के मन में बैठे सवाल का निदान किया गया. इस कार्यक्रम में आईटीसी बाएफ के चेरिया बरियारपुर और गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने भाग लिया और श्रीअन्न के महत्व को जाना. कार्यक्रम में बाएफ की ओर से रामचंद्र सिंह और अन्य कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.