खोदावन्दपुर: भाजपा द्वारा विशेष मंडल कार्यसमिति की बैठक की गयी आयोजित, महा जनसंपर्क अभियान की तैयारी को लेकर हुई चर्चा

खोदावंदपुर/बेगूसराय। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर गांव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा खोदावन्दपुर विशेष मंडल कार्य समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता नये भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कुशवाहा ने की, जबकि संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार सिंह ने किया. बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पार्टी के जिला महामंत्री राम प्रवेश सहनी ने कहा कि भाजपा द्वारा आगामी 30 मई से 30 जून तक महा-जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए संगठन की मजबूती बनाने, बूथ सशक्तिकरण, प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये लोक-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी और प्रभावी व्यक्ति का चयन करने समेत अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. इस मौके पर 15 लोगों को पार्टी की सदस्य बनाया गया, जिसमें चलकी के उप मुखिया संतोष कुमार महतो, वार्ड सदस्य भोला पोद्दार, ब्रह्मदेव महतो, अजीत कुमार, उमा शंकर महतो, सुरेंद्र कुमार, संजीत राम, गंगो पासवान, अर्जुन कुमार महतो, किरण देवी, रिंकू देवी, विमल देवी एवं राजा कुमार समेत अन्य शामिल हैं. बैठक में सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र सहनी, वरिष्ठ भाजपा नेता अजय कुमार, ललित कुमार हितेषी, ललित पासवान, रामचंद्र महतो, राम कुमार महतो, अरुण कुमार गुप्ता समेत अन्य शामिल हैं.