खोदावंदपुर: सड़क दुर्घटना में बाइक चालक समेत वृद्ध जख्मी, घटना एस एच 55 पर बरियारपुर पश्चिमी गांव के समीप की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार की शाम बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर सड़क दुर्घटना में बाइक चालक समेत एक वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और जख्मी दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी बाइक सवार की पहचान समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना अंतर्गत दूधपुरा निवासी स्वर्गीय संजय शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार एवं बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड पांच निवासी 70 वर्षीय खलट साह के रूप में की गयी. जबकि इसी घटना में बाइक के पीछे बैठे अजय कुमार बाल- बाल बच गये. उसने बताया कि जख्मी बाइक चालक अपने रिश्तेदार के यहां मिर्जापुर आया हुआ था. तभी किसी व्यक्ति के खोजने के क्रम में यह घटना हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वृद्ध खलट साह एच एच 55 किनारे से पैदल घर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहे बाइक चालक ने उन्हें जबरदस्त ठोकर मार दिया. जिससे बाइक चालक एवं वृद्ध दोनों ही गंभीर रूप से जख्मी हो गया. तथा बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जख्मी वृद्ध एवं बाइक चालक की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है.