खोदावन्दपुर में हर्षोल्लास साथ मनाया गया ईद का पर्व, एक दूसरे से गला मिलकर दी ईद की मुबारकबाद

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मुसलमान भाईयों का महान पर्व ईद-उल-फितर शनिवार को पूरे खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.इस दौरान एक माह तक रोजा रखने वाले अकीदतमंद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सामूहिक रूप से ईदगाहों एवं मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की. ईद-उल-फितर पर्व के मौके पर लोगों में गजब का उत्साह देखा गया. सभी रोजेदारों ने मस्जिद एवं ईदगाहों में निर्धारित समय पर पहुंच कर ईद-उल-फितर की नमाज अदा की. आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के प्रतीक के रूप में मनाया जाने वाला ईद पर्व पर लोगों ने नये वस्त्र धारण कर तथा नमाज अदा करने के उपरांत पूरी दुनिया में अमन चैन और खुशहाली के लिए तौबा व अस्तगफार के साथ दुआएं की, जबकि नमाज अदा करने से पूर्व सदका फितर निकाल कर गरीब गुरबों में तकसीम किया. बताते चले कि रोजेदारों ने अपने रब को राजी करने के लिए सादगी के साथ निष्ठा पूर्वक रमजानुल मुबारक के हरेक अहकाम को पूरा करते दिखे. मिली जानकारी के अनुसार बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के दरगाह टोल, बरियारपुर पूर्वी पंचायत के सिरसी, सागी पंचायत के नुरूल्लाहपुर एवं सागी गांव में विशेष रूप से नमाज अदा की गयी. यहां सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी हुई थी. इन तीनों जगहों पर नमाज के समय मेला जैसा नजारा देखने को मिला. इसके अलावे बाड़ा, तेतराही, मिर्जापुर, मटकोरा, योगीडिह, फफौत, चकयद्दू, खोदावंदपुर, मेघौल सहित अन्य मस्जिदों व ईदगाहों पर सामुहिक रूप से नमाज अदा की गयी. वहीं दूसरी ओर ईद पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष सुदीन राम आदि ने दलबल के साथ लगातार मस्जिदों पर पहुंचकर जायजा लेते रहे तथा थानाध्यक्ष ने चिन्हित स्थानों पर विशेष पुलिस बलों की व्यवस्था की गयी थी. इसके अलावे मेघौल, खोदावन्दपुर, फफौत, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, बाड़ा, दौलतपुर एवं सागी पंचायत के जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी मस्जिदों व ईदगाहों पर मुस्तैद दिखें और एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.