खोदावंदपुर/बेगूसराय। शनिवार को खोदावंदपुर थाना परिसर में भूमि विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में अंचलाधिकारी अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष सुदीन राम, प्रभारी अंचल निरीक्षक कुमार रजनीश, नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी पुष्पेन्द्र कुमार पाल, डाटा ऑपरेटर रंजीत कुमार की मौजूदगी में कुल तीन मामलों की सुनवाई की गयी, जिसमें आवश्यक कागजात की जांच पड़ताल के बाद दोनों पक्षों की सहमति से दो मामलों का निष्पादन कर दिया गया. और एक मामला लंबित रह गया. तथा एक नया आवेदन भी सामने आया. दोनों पक्षों को आवश्यक कागजात के साथ अगले जनता दरबार में आने के लिए कहा गया. इसकी जानकारी प्रभारी राजस्व अधिकारी ने दी है.