खोदावंदपुर/बेगूसराय। बाड़ा पंचायत के तेलिया पोखर के समीप पुलिया के नीचे बंद बोरे से दुर्गंध निकल रही है, जिससे इस पथ से लोगों का गुजरना भी मुश्किल हो गया है. लावारिस हालत में रखें बंद बोरे की चर्चा क्षेत्र के चौक चौराहों पर हो रही है. बाड़ा महावीर चौक से पूरब तेतराही गांव जानेवाली सड़क पर सुनसान स्थान में स्थित एक पुलिया के नीचे पिछले लगभग आठ दिनों से एक बंद बोरा फेंके जाने की बात बतायी जा रही है. घटनास्थल के निकट बकरियां चरा रही कई महिलाओं एवं बच्चों ने बताया कि इस जगह फेंके गये बंद बोरे से मक्खियां भीनभीना रही है. और बोरे पर खुन का दाग भी देखा जा रहा है. बोरे से उठ रही बदबू को लेकर लोगों ने आशंका जतायी है कि इसमें कोई लाश होगा, जिसका खुलासा बोरे खुलने के बाद ही हो पायेगा. सामाचार प्रेषण तक खोदावन्दपुर पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच पायी है.