बेगूसराय डीएम रोशन कुशवाहा ने जयप्रकाश नारायण के तैल चित्र पर किया पुष्पांजलि

खोदावंदपुर/बेगूसराय। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभागार भवन में जयप्रकाश नारायण के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन उन्हें अर्पित किया। डीएम ने कहा कि जयप्रकाश नारायण का जन्म 11 अक्टूबर 1902 ई० में हुआ था, वो भारतीय स्वतंत्रता सेनानी के एक अग्रणी राजनेता थे। भारत की आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों से हमेशा लोहा लेने का काम किये। इसलिए वैसे वीर महापुरुषों में जेपी बाबू एक आदर्श वीर महापुरुष थे, उनका आज जन्म दिन है।उनके प्रति तभी हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जब तक हम उनके आदर्शों को अपने जीवन में नहीं अपनाएंगे। इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि करने वालों में एडीएम राजेश कुमार सिंह, जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता नवल किशोर, समाजसेवी चितरंजन सिंह, दिलीप कुमार सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, साहित्यकार अनिल पतंग, मुखिया मोहम्मद हसन समेत दर्जनों लोगों ने जेपी के तैल्य चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।