खोदावन्दपुर: उत्क्रमित मध्य विद्यालय सागी हिन्दी में खिड़की का छड़ काटकर चोरों ने 14 बोरा चावल किया गायब, जांच में जुटी पुलिस

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सागी हिन्दी में गुरुवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने खिड़की का छड़ काटकर चौदह बोरा चावल गायब कर दिया. तथा विद्यालय के कार्यालय में रखें बक्सा एवं गोदरेज का ताला भी तोड़ दिया. शुक्रवार की सुबह जब विद्यालय खुली तो देखा कि कार्यालय का खिड़की का छड़ ग्रेंडर मशीन से काटकर चोरों ने अंदर प्रवेश किया और कार्यालय में रखें पंद्रह बोरा चावल में से लगभग चौदह बोरा चावल समेत अन्य सामग्री गायब पाया. तब जाकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक केशरी साहु ने इसकी सूचना पंचायत प्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों एवं स्थानीय प्रशासन को दी. घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया इरशाद आलम, उपमुखिया चन्द्रशेखर दास, विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव प्रियंका देवी, राजद प्रखंड अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, ग्रामीण प्रमोद महतो, रामबदन दास, राजकरण दास, जनक महतो, योगेन्द्र महतो, ललित कुमार निराला, राम नारायण महतो, महेश महतो, पंकज कुमार, सुमन कुमार, किशन कुमार, ओकेश कुमार, अजय कुमार, मनीष कुमार, रामजीवन महतो समेत अनेक लोगों ने विद्यालय पहुंचकर उपस्थित शिक्षकों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही खोदावन्दपुर थाना के पीटीए रामजी प्रसाद ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी. तथा उपस्थित लोगों को आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं विद्यालय प्रधान केशरी साहु ने बताया कि इससे पूर्व 25 एवं 29 जून 2022 की रात भी अज्ञात चोरों ने 16 बोरा चावल गायब कर दिया था. जिसकी सूचना स्थानीय थाना एवं विभागीय अधिकारियों को भी दिया जा चुका है.यह विद्यालय में चोरी की तीसरी घटना है.