खोदावंदपुर: मकान मालिक ने किराएदार को घर से निकाला, सड़क पर आ गया पीड़ित परिवार *मामला बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के नन्दीवन टोल स्थित वार्ड 12 की*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी गांव में एक मकान मालिक ने अपने किराएदार को घर से जबरन निकाल दिया. पीड़ित परिवार अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर सड़क पर आ गया है. किराएदार की पत्नी साधना देवी ने खोदावंदपुर पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. किराएदार व बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड चार निवासी गणेश साह की पत्नी साधना देवी ने स्थानीय पुलिस को बताया है कि अपना घर नहीं होने के कारण वह नन्दीवन टोल के वार्ड बारह निवासी उदित नारायण महतो के पुत्र श्याम नारायण महतो के घर में किराएदार के रूप में रहती है. उसने बताया है कि वह वर्ष 2019 से ही किराए के मकान में रह रही है. वह निर्धारित किराया दो हजार रुपया का भुगतान भी हर महीने करती आ रही है, साथ ही मकान मालिक के यहाँ दस हजार रुपया अग्रिम भी जमा किया था. वह पांच वर्षो के एग्रीमेंट पर इस मकान में रह रही है, उसका पति अगरबत्ती बेचने का काम करते हैं. पीड़िता ने बताया है कि रविवार को मकान मालिक श्याम नारायण महतो उसके यहाँ आए और तुरंत घर खाली कर देने का अल्टीमेटम दे दिया. जब उसने अपने छोटे छोटे बच्चे को लेकर विवशता जताई तो मकान मालिक ने गाली गलौज करते हुए उसे बच्चों समेत घर से जबरन निकाल दिया और घर में ताला जड़ दिया, जिससे वह अपने तीन बच्चों दो पुत्रियां एवं एक पुत्र के साथ सड़क पर आ गई है.वहीं इस मामले को लेकर सामाजिक स्तर पर भी मामला सुलझाने का प्रयास किया गया, परंतु मकान मालिक के द्वारा सामाजिक पंचों के बातों को भी अवहेलना कर दिया. तब जाकर पीड़िता ने रविवार को इसकी लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस को दी. थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर आगामी 31 दिसंबर तक मकान खाली करने की बात किराएदार को कहीं, जिसपर मकान मालिक ने भी अपनी सहमति जतायी. बावजूद मकान मालिक व उनके परिजनों के द्वारा किराएदार के साथ गाली-गलौज व मारपीट किया गया. पीड़िता ने सोमवार को भी इस घटना की सूचना खोदावन्दपुर पुलिस से की है. पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी.