खोदावन्दपुर: मोबाइल चोर को लोगों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले *चुरायी गयी मोबाइल बरामद*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। मोबाइल चोर को लोगों ने रंगेहाथ पकड़ा और उसे स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ाए चोर की पहचान बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के दरगाह टोला स्थित वार्ड एक निवासी मोहम्मद नईम के पुत्र मोहम्मद इम्तियाज उर्फ छोटू के रुप में की गयी है. इस युवक के पास से चोरी की एक किमती मोबाइल भी बरामद की गयी है.अपने मोबाइल की चोरी हो जाने की सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को देते हुए बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के दरगाह टोला निवासी स्वर्गीय मोहम्मद सदरुल के पुत्र मोहम्मद नसीम ने बताया है कि उसकी मोबाइल पिछले 22 सितंबर को उसके घर से किसी ने चुरा लिया. जिसकी सूचना उसने स्थानीय पुलिस को दे दी. संदेह के आधार पर इसी मुहल्ले के मोहम्मद इम्तियाज उर्फ छोटू से जब पूछताछ की गयी तो उसने मोबाइल चुराने की बात स्वीकार किया. इम्तियाज ने बताया कि मोबाइल उसके फुफेरे भाई व समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया निवासी मोहम्मद यासीन के पुत्र मोहम्मद आरीफ के पास है. यह मोबाइल उसने 2500 रुपये में अपने फुफेरे भाई के हाथों बेच दिया है. जब मोहम्मद आरीफ को पकड़ा गया तो चोरी की यह मोबाइल उसके पास से बरामद की गयी.
बताते चले कि दबोचा गया युवक मोहम्मद इम्तियाज की आपराधिक घटना में संलिप्तता रही है. इस पर बाइक व मोबाइल चोरी के कई आरोप पूर्व से हैं. वह कई बार जेल भी जा चुका है.
कहते हैं थानाध्यक्ष-
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि लोगों द्वारा युवक को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ें जाने व मोबाइल चोरी की घटना के संबंध में आवेदन नहीं मिला है. यदि आवेदन मिलता है तो जांच पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस इस युवक से पूछताछ कर रही है.