खोदावंदपुर/बेगूसराय। सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय खोदावंदपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्वस्थ बच्चों की मां को पुरस्कृत किया गया और संबंधित क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं को भी सम्मानित किया गया. आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख संजू देवी, सीडीपीओ डॉ दर्शना कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार एवं बीसीएम दयाशंकर पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर सीडीपीओ डॉ दर्शना कुमारी ने कहा कि कुपोषण से मृत्यु दर बढ़ रही है, इसे रोकना आवश्यक है. सरकार कुपोषण रोकने के लिए राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम चला रही है, जो प्रत्येक साल के सितंबर महीने में मनाया जाता है.उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित समेकित बाल विकास परियोजना के तहत गांव के टोले मोहल्लों में कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य लाभ के लिए पोषक आहार दिया जाता है. आंगनवाड़ी केंद्रों के जरिए प्रत्येक माह पोषक आहार का वितरण आंगनवाड़ी सेविका द्वारा किया जाता है. राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के दौरान 6 माह से 1 वर्ष तक के आयु वर्ग वाले स्वस्थ बच्चे की माताओं को पुरस्कृत किया जाता है और संबंधित पोषक क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है.वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार ने कहा कि जीवन में स्वस्थ रहना आवश्यक है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में भी स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है. स्वस्थ व्यक्ति बौद्धिक और शारीरिक दृष्टि से मजबूत होता है. सरकार इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन करती है. स्वास्थ्य विभाग इस परियोजना में भरपूर सहयोग करती है.सीएचसी के जरिए गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच प्रसव से पूर्व हर महीने किया जाता है. ब्लड, शुगर, आयरन, हिमोग्लोबिन, बीपी आदि की जांच की जाती है और और जरूरत के हिसाब से दवाइयां उपलब्ध करवाया जाता है. इसके अलावे कमजोर बच्चों और महिलाओं को भी पोषक दवाइयां उपलब्ध करवायी जाती है. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों के जरिए राष्ट्रीय पोषण माह में किया गया यह कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय है. इस मौके पर सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायतों के चयनित हेल्दी बेबी की माताओं को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया. साथ ही संबंधित पोषक क्षेत्र की सेविकाओं को भी प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में छौड़ाही सीडीपीओ किरणबाला दिवाकर, आइसीडीएस की प्रखंड समन्वयक अलका कुमारी, उच्च वर्गीय लिपिक मार्तण्डनाथ ठाकुर, पर्यवेक्षिका उषा कुमारी, कार्यपालक सहायक सुरेन्द्र कुमार के अलावे अन्य सेविकाएं व आशा कार्यकर्ता शामिल थी.