खोदावंदपुर सीएससी में आयुष्मान दिवस कार्यक्रम आयोजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 4 वर्ष पूरे होने पर आयुष्मान दिवस कार्यक्रम आयोजित की गयी. इसकी जानकारी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज करवाने के लिए लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है. जिससे प्रतिवर्ष प्रति पात्र लाभार्थी परिवार को जरूरत पड़ने पर यह सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि आयुष्मान भारत पखवाड़ा विगत 15 सितंबर से चल रही है, जो आगामी 30 सितंबर को संपन्न हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरे खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में 56 हजार आठ सौ आठ लोगों के आयुष्मान कार्ड बनने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से अब तक मात्र 8879 कार्ड ही बना है. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं के अलावे स्वास्थ्य कर्मियों को गांव के टोले मुहल्लों में लोगों को जागरूक कर उसे निर्धारित समय सीमा के अंदर आयुष्मान कार्ड बनवा लेने की अपील की है. मौके पर बीसीएम दयाशंकर पासवान के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.