खोदावन्दपुर: हमारा स्वच्छ व सुंदर गांव अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामसभा का किया गया आयोजन, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में बुधवार को हमारा स्वच्छ व सुंदर गांव अभियान को सफल बनाने के लिए ग्रामसभा का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा ने किया. इस मौके पर मुखिया श्री वर्मा ने कहा कि बरियारपुर पश्चिमी पंचायत को हमारा स्वच्छ व सुंदर गांव अभियान के लिए चयन किया गया है. इसके लिए प्रत्येक वार्डों में स्वच्छता कर्मी का चयनित किया गया है. तथा सरकार द्वारा प्रति परिवार को दो दो बाल्टी भी मुहैया करवाया गया है, जिसमें सुखा एवं गीला कचरा रखा जायेगा. साथ ही एक पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक का भी चयन किया गया है. जिसके माध्यम से पंचायत क्षेत्र के पूरे पंचायत के टोले मुहल्लों की साफ सफाई करवाया जायेगा. वहीं प्रखंड स्वच्छता समन्वयक रमा तिवारी ने कहा कि शौचालय का निर्माण तथा उनका उपयोग, वार्डों में सौर ऊर्जा लाइट लगवाना, प्रत्येक मुहल्ले में गली व नाली का निर्माण, गीला एवं सुखा कचरा का संग्रह तथा कूड़ेदान का वितरण, स्वच्छ पेयजल के संसाधनों का व्यवस्था, जलनिकासी की समुचित व्यवस्था को सुनिश्चित करना है. तत्पश्चात ग्रामीणों से स्वच्छ व सुंदर गांव निर्माण योजनाओं का प्रस्ताव संग्रह किया गया. मौके पर पंचायत सचिव चन्द्रशेखर पासवान, स्वच्छता पर्यवेक्षक दीप नारायण सिंह के अलावे अन्य वार्ड सदस्य व स्वच्छता कर्मी मौजूद थे.