खोदावंदपुर,बेगूसराय। भाकपा नेता व दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव निवासी जयनारायण पासवान के द्वादशा कर्म के मौके पर भाकपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक अवधेश राय, अशर्फी पासवान, राजेन्द्र सिंह आदि ने मृतक के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर पूर्व सांसद ने कहा कि जय नारायण पासवान को पार्टी हमेशा याद करेगी. वे पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्य करते रहें.