सावित्री देवी बनी बरियारपुर पश्चिमी पंचायत की मुखिया, सैकड़ों समर्थकों ने माला पहनाकर किया भव्य स्वागत*

राजेश कुमार,खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावंदपुर में शुक्रवार को हुए पंचायत उप चुनाव की मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया गया, जिसमें बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया पद से पंचायत के दिवंगत मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा की पत्नी सावित्री देवी विजयी घोषित की गयी. उन्होंने अपने निकततम प्रतिद्वंदी व पंचायत की पूर्व मुखिया प्रेमलता देवी के पुत्र सुमन सौरभ को 441 मतों से पराजित किया. सावित्री देवी को कुल 1598 मत मिले, जबकि सुमन सौरभ को 1157 मत मिला. इस पंचायत से मुखिया पद के अन्य प्रत्याशी व पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो को कुल 922 एवं विजय कुमार को 290 मत मिला. बरियारपुर पश्चिमी पंचायत से जुड़े खोदावंदपुर पंचायत समिति सदस्य प्रा. नि. क्षेत्र संख्या- 06 से पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहन महतो की पुत्रवधू बीना कुमारी महतो निर्वाचित घोषित की गयी. उन्होंने अपने निकततम प्रतिद्वंदी कंचन कुमारी को 580 मतों से पराजित किया. बीना कुमारी महतो को कुल 1484 वोट मिले, जबकि कंचन कुमारी को कुल 904 मत मिला. इस पद के अन्य प्रत्याशियों शोभा कुमारी को 735, संगीता कुमारी को 468 एवं रेखा देवी को 376 मत मिले. वहीं सागी पंचायत के वार्ड 7 में पंच पद के लिए सुनीता देवी निर्वाचित घोषित हुई. उन्होंने अपने निकततम प्रतिद्वंदी चंदा देवी को 74 मतों से हराया. सुनीता देवी को कुल 159 तथा चंदा देवी को कुल 85 मत मिले. दौलतपुर पंचायत के वार्ड 7 में वार्ड सदस्य पद के लिए शंभू ठाकुर विजयी घोषित किए गये. उन्होंने अपने निकततम प्रतिद्वंदी संदीप शर्मा को मात्र 5 मतों से पराजित किया. शंभू ठाकुर को कुल 189 एवं संदीप शर्मा को कुल 184 मत मिला. विजयी प्रत्याशियों को प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ नवनीत नमन के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. बताते चलें कि विगत 9 जुलाई को हुए पंचायत उप चुनाव की मतगणना शुक्रवार को खोदावंदपुर प्रखंड मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करायी गयी. विजयी घोषित मुखिया सावित्री देवी व पंचायत समिति सदस्य बीना कुमारी महतो ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पूरे पंचायत क्षेत्र का भ्रमण कर जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया.