प्रचंड धूप में घर से नहीं निकलने की दी सलाह

खोदावंदपुर/बेगूसराय। भीषण गर्मी ने एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है.गर्मी के प्रकोप से बचने की सलाह दी गयी है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावन्दपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने लोगों को सलाह दिया है कि भीषण गर्मी को देखते हुए दोपहर के समय घर से बाहर नहीं निकलें. अगर जरूरत पड़ने पर घर से निकलना ही पड़े तो ज्यादा मात्रा में पानी पीकर निकलें और पानी का बोतल साथ में भी रख लें. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग एवं बच्चे दोपहर के समय बिल्कुल बाहर नहीं जायें. अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि यदि गर्मी के कारण बेचैनी महसूस हो, सर दर्द शुरू हो जाय या मिचली आने की शिकायत हो तो तुरंत नजदीक के अस्पताल जाकर चिकित्सक की सलाह लें. उन्होंने बताया कि गर्मी को देखते हुए शरीर में पानी की कमी नहीं होने दिया जाना चाहिये.