खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर कृषि विज्ञान केन्द्र में बुधवार को पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खूंटी, झारखंड से रिमोट का बटन दबाकर पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी की. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता केविके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल ने की. इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावन्दपुर, बेगूसराय में हो रहे कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में जिले के सैकड़ों किसानों ने भाग लिया तथा उनके सम्मान में केविके के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान द्वारा वस्त्र का वितरण किया गया. वहीं कार्यक्रम में डॉ रामपाल द्वारा रबी की फसल पर विस्तार से चर्चा की गयी. वैज्ञानिक डॉ सुषमा टमटा द्वारा जलवायु अनुकुल कृषि कार्यक्रम के विभिन्न तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया गया. वहीं वैज्ञानिक डॉ विपीन द्वारा प्राकृतिक खेती के बारे में विस्तार पूर्व चर्चा की गयी. इस कार्यक्रम के साथ-साथ किसानों के लिए जलवायु अनुकुल कृषि कार्यक्रम के तहत प्रक्षेत्र दिवस का भी आयोजन किया गया. साथ ही किसानों को बीज उपचार के लिए वजैव उर्वरक का भी वितरण किया गया.