खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरसात के मौसम में कृषि योग्य हजारों एकड़ भूमि के जलप्लावित रहने की समस्या को अत्यंत गंभीर बताते हुए जिलाधिकारी ने जल्द ही इस समस्या का सामाधान करवाने की बात कहीं. राजकीयकृत श्रीदुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल एवं प्रखंड मुख्यालय खोदावन्दपुर के मैदान में गुरुवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि ग्रामीण सड़कों के अतिक्रमण की बात सामने आयी, इसके लिये अंचल अधिकारी को अतिक्रमण वाद चलाकर अतिक्रमित भूमि को अविलंब खाली करवाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि मेघौल हाईस्कूल के मैदान को खेल स्टेडियम निर्माण के लिये प्राथमिकता के आधार पर पहल किया जायेगा. जिलाधिकारी ने सभी राशनकार्ड धारकों को आगामी 31 दिसम्बर तक अपना आधार सीडिंग करवा लेने की बात कही. साथ ही उन्होंने 17 वर्ष से 18 वर्ष के बीच के सभी युवाओं को अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा लेने की सलाह भी दी.डीएम ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व अधिकारियों को आगामी चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुभकामनाएं भी दी.
*जिलाधिकारी को मोमेंटो देकर स्वागत करते मुखिया पुरुषोत्तम सिंह*
वहीं मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 किनारे पथ निर्माण विभाग द्वारा वर्षों पूर्व बनाये गये पक्की नाली को उड़ाहीकरण करवाने की समस्या की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया. उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में ग्रामीण सड़कों व सरकारी जमीन के अतिक्रमण से होने वाली परेशानियों से भी अधिकारियों को अवगत कराया. मुखिया श्री सिंह ने बरसात के समय प्रखंड क्षेत्र के मेघौल, खोदावंदपुर, फफौत एवं सीमावर्ती गोपालपुर पंचायतों का जल नगरी चौर होते हुए फुदिया बाहा के माध्यम से काबर झील में जाने की बात कहते हुए फुदिया बाहा को अवरुद्ध कर दिए जाने की जानकारी अधिकारियों को दी.
*मंचासीन अधिकारीगण*
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख संजू देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में घरों की संख्या का आवंटन रहने की जानकारी अधिकारियों को दिया. साथ ही स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिए जाने की जरूरत बताया. वहीं रालोजद युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन ने सरपंच को वंशावली बनाने पर लगी रोक से आमजनों को होने वाली परेशानी की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया.
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख संजू देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में घरों की संख्या का आवंटन रहने की जानकारी अधिकारियों को दिया. साथ ही स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिए जाने की जरूरत बताया. वहीं रालोजद युवा जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन ने सरपंच को वंशावली बनाने पर लगी रोक से आमजनों को होने वाली परेशानी की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया.
*बुके भेंटकर डीएम का स्वागत करते प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार*
डीपीएम ऋषिकेश कुमार ने कहा कि आंगनबाड़ी व स्कूल में बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर उनका इलाज फ्री में किया जाता है. 75 बच्चों को अहमदाबाद भेजकर इलाज करवाया गया है, आयुष्मान कार्ड वाले पांच लाख तक का फ्री इलाज करवा सकते हैं. इसके लिये बेगूसराय जिले में 17 अस्पताल चिन्हित किये गये है. उन्होंने जननी बाल सुरक्षा योजना, महिला बन्धयाकरण, एम्बुलेंस के बारे में विस्तार से चर्चा की. साथ ही कहा कि सदर अस्पताल बेगूसराय में डायलिसिस व सिटी स्केन की सुविधा उपलब्ध है, रोगियों को दूसरे नीजी अस्पताल में अब जाने की जरूरत नहीं है.
डीपीएम ऋषिकेश कुमार ने कहा कि आंगनबाड़ी व स्कूल में बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर उनका इलाज फ्री में किया जाता है. 75 बच्चों को अहमदाबाद भेजकर इलाज करवाया गया है, आयुष्मान कार्ड वाले पांच लाख तक का फ्री इलाज करवा सकते हैं. इसके लिये बेगूसराय जिले में 17 अस्पताल चिन्हित किये गये है. उन्होंने जननी बाल सुरक्षा योजना, महिला बन्धयाकरण, एम्बुलेंस के बारे में विस्तार से चर्चा की. साथ ही कहा कि सदर अस्पताल बेगूसराय में डायलिसिस व सिटी स्केन की सुविधा उपलब्ध है, रोगियों को दूसरे नीजी अस्पताल में अब जाने की जरूरत नहीं है.
*जनसंवाद में जुटी जीविका दीदी व अन्य महिलाएं*
वहीं मनेजर आइबीसीबी जीविका के विजेंद्र कुमार ने आमजनों को सीएम दीदी से संपर्क स्थापित कर समूह से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि जीविका महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक स्थिति को सुधारने में लगे हुए हैं. महिलाएं ग्राम संगठन के माध्यम से भी जीविकोपार्जन कर सकती है. उन्होंने शतत जीविकोपार्जन योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की. जनसंवाद कार्यक्रम को उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, अनुमंडल पदाधिकारी मंझौल राजकुमार गुप्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सोमनाथ सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेद्र कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समन्वयक विश्वजीत सिंह, बीईओ दानी राय, पशुपालन पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश सिंह, प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद तैयब हुसैन, उपप्रमुख नरेश पासवान, पूर्व मुखिया टिंकू राय, रामपदारथ महतो, सरपंच उषा कुमारी आदि ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी व सरपंच प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार ने आगत अतिथियों को मिथिला की पाग, चादर, माला व बुके भेंटकर स्वागत किया, जबकि मंच संचालन सीडीपीओ डॉ दर्शना कुमारी ने की.
वहीं मनेजर आइबीसीबी जीविका के विजेंद्र कुमार ने आमजनों को सीएम दीदी से संपर्क स्थापित कर समूह से जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि जीविका महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक स्थिति को सुधारने में लगे हुए हैं. महिलाएं ग्राम संगठन के माध्यम से भी जीविकोपार्जन कर सकती है. उन्होंने शतत जीविकोपार्जन योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की. जनसंवाद कार्यक्रम को उप विकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, अनुमंडल पदाधिकारी मंझौल राजकुमार गुप्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी मिथिलेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सोमनाथ सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी धर्मेद्र कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समन्वयक विश्वजीत सिंह, बीईओ दानी राय, पशुपालन पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश सिंह, प्रभारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी मोहम्मद तैयब हुसैन, उपप्रमुख नरेश पासवान, पूर्व मुखिया टिंकू राय, रामपदारथ महतो, सरपंच उषा कुमारी आदि ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी व सरपंच प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कुमार ने आगत अतिथियों को मिथिला की पाग, चादर, माला व बुके भेंटकर स्वागत किया, जबकि मंच संचालन सीडीपीओ डॉ दर्शना कुमारी ने की.
मौके पर बीडीओ नवनीत नमन, सीओ अमरनाथ चौधरी, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, जीविका के मनेजर सीएम राजीव कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार, बीसीएम वकील मोची समेत अनेक वक्ताओं ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी आमजनों को दिया और इससे लाभ उठाने की बात कही.*सीएचसी में अधुरे पड़े चाहरदीवारी का जायजा लेते डीएम*
इस जनसंवाद कार्यक्रम में बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया बाबू प्रसाद वर्मा, सागी के मुखिया इरशाद आलम, फफौत के पूर्व मुखिया अनिल कुमार, माले नेता अवधेश कुमार, समाजसेवी रामगुलजार महतो, रामकृष्ण, युगेश्वर महतो, राजेन्द्र महतो, अरविंद कुमार, गोपाल पासवान समेत अन्य लोगों ने सड़क किनारे चापाकल के निकट स्थाई व अस्थायी सोखता निर्माण मनरेगा से करवाने, शाम के समय सुचारू रुप से बिजली आपूर्ति किये जाने, पूरे खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में जलनिकासी की स्थाई निदान करवाने, बाड़ा पंचायत के मिर्जापुर में जलनिकासी के लिए नहर बनवाने, सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पूर्वी, बरियारपुर पश्चिमी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर चालू करवाने, प्रखंड सह अंचल कार्यालय के वर्षों से जर्जर भवन को जीर्णोद्धार करवाने, प्रखंड मुख्यालय स्थित बस पड़ाव के निकट बंद पड़ें सामुदायिक शौचालय को चालू करवाने एवं सभी यात्री पड़ाव के समीप अतिक्रमण हटाने की मांग की गयी.
वहीं जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर पहुंचकर वर्षों से अधूरे पड़ें चाहरदीवारी निर्माण कार्य का जायजा लिया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व पूर्व प्रखंड प्रमुख मिथिलेश कुमार मिश्र से वार्तालाप कर डीएम ने स्थानीय अधिकारियों को आगामी 21 नवम्बर को जमीन का नापी करवाकर अधूरे पड़ें चाहरदीवारी निर्माण कार्य को अविलंब पूरा करवाने का सख्त निर्देश दिया.