खोदावंदपुर/बेगूसराय। बिहार राज्य पशु टीकाकरण संघ के आह्वान पर शुक्रवार को पशु टीका कर्मी संघ प्रखंड इकाई खोदावंदपुर के द्वारा एचएसबीक्यू पशु रक्षा टीकाकरण कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया. संघ के कर्मी मनोज कुमार, प्रवीण चन्द्र वर्मा, घनश्याम कुमार, सुनील कुमार, राधेश्याम, विपिन कुमार, संतोष कुमार सहित अनेक कर्मियों ने समायोजन होने तक टीकाकरण कार्य ठप रखने का अल्टीमेटम दिया है. खोदावंदपुर के पशु टीकाकरण कर्मियों ने बताया कि विगत कई वर्षों से पशु टीकाकरण कार्य एवं टैगिंग तथा कृमि नाशक दवा बांटते आ रहे हैं. वेलोगों से बार बार आश्वासन देकर सिर्फ कार्य करवाया जाता है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों एवं सरकार से विभाग में स्थाई रुप से रिक्त पड़ें पदों पर समायोजन करते हुए कार्य करवाये जाने की मांग की है. संघ के कर्मियों ने अपनी मांगों से संबंधित मांग पत्र भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार को समर्पित किया.