खोदावंदपुर/बेगूसराय। गुरुवार की देर शाम मेघौल पंचायत के बिदुलिया गांव स्थित वार्ड दो में अचानक आग लग जाने से चार घर जलकर राख हो गया. इस घटना में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है.प्राप्त जानकारी के अनुसार उपेंद्र ठाकुर के दो पुत्रों संतोष ठाकुर एवं राम प्रवेश ठाकुर, राम आधार ठाकुर के पुत्र पप्पू ठाकुर तथा मसोमात सोलिया देवी के घर में अचानक आग लग गयी.इस घटना में संतोष ठाकुर के तीस हजार रुपये नगद समेत सभी के घरों में रखें अनाज, कपड़ा, बर्तन, बिछावन, आवश्यक कागजात समेत अन्य समाग्री जलकर स्वाहा हो गयी. आग लगने की जानकारी मिलते ही चारों तरफ अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पुलिस बल व अग्निशमन गाड़ी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में लगे हुए थे.